in

उप-पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा बच्चों को दी गई नशे के कुप्रभाव के बारे मे जानकारी

 हिमवंती मीडिया/एस गौतम

बददी पुलिस द्वारा आम जनता, महिलाओं व छात्र छात्राओं को जागरूक करने के दृष्टिगत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत नदीप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बददी द्वारा रा.व.मा. पाठशाला बददी का दौरा किया गया। इस अवसर पर उप-पुलिस अधीक्षक द्वारा रा.व.मा. पाठशाला बददी के 10+1 व 10+2 के करीब 100 बच्चों को  नशे के कुप्रभाव व यातायात नियमों बारे जानकारी दी गई। इस मौके पर जसवंत काशव, हरि ओम आदि मौजूद रहे।

फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए 10 जून तक विशेष अभियान: अरिंदम चौधरी

‘ईट राइट मेला’ 1 जून को होगा आयोजित : उपायुक्त नीरज कुमार