in

गोविन्‍द बल्‍लभ पंत, राष्‍ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्‍थान के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किया गया पौधारोपण

 कुल्‍लू(दीपक कुल्लूवी):- कुल्‍लू–मनाली एयरपोर्ट पर एक अनूठी पहल करते हुए, एयरपोर्ट डायरेक्‍टर नीरज कुमार श्रीवास्‍तव के नेतृत्‍व में, भारत सरकार के गोविन्‍द बल्‍लभ पंत, राष्‍ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्‍थान के कृषि वैज्ञानिकों एवं वन विभाग की सहायता से कुल्‍लू–मनाली एयरपोर्ट पर कोवि‍ड, 19 के चलते सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपन करते हुए जड़ी-बूटी उद्यान (Herbal garden) की स्‍थापना की गई, जिसके लिए सर्वप्रथम भारत सरकार के गोविन्‍द बल्‍लभ पंत, राष्‍ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्‍थान के कृषि वैज्ञानिकों की सहायता से एयरपोर्ट पर विभिन्‍न प्रकार की जड़ी-बूटियों के पौधों के पौधा-रोपन किये जाने हेतु एयरपोर्ट की दृष्टि से अनुपयोगी भूमि का चयन किया गया तथा भूमि के चयन उपरान्‍त गोविन्‍द बल्‍लभ पंत, राष्‍ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्‍थान एवं वन विभाग से प्राप्‍त विभिन्‍न प्रकार की औषधि के 100 पौधों को गोविन्‍द बल्‍लभ पंत, राष्‍ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्‍थान के कृषि वैज्ञानिकों की सहायता से रोपित किया गया ।

 

इस अवसर पर एयरपोर्ट डायरेक्‍टर नीरज कुमार श्रीवास्‍तव द्वारा मानव जीवन में जड़ी-बूटियों के महत्‍व से लोगों को जागरूक किया तथा साथ ही साथ नीरज कुमार श्रीवास्‍तव द्वारा सभी को मानव जीवन में जल के महत्‍व तथा जल सरंक्षण हेतु भी लोगों को प्रेरित किया गया। ​

जिला सिरमौर पुलिस की टीम ने एक अपराधी को पकड़ने में पाई सफलता

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामशहर में एन. सी.सी. यूनिट द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन