in

कच्चे माल में हो रही लगातर बढोतरी से लघु उद्योग परेशान

बीएनएन(कविता गौतम):- कच्चे माल में हो रही लगातार वृद्धि से सभी फार्मा उद्योग परेशान है।  वहीं लघु उद्योगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  फार्मा विंग के प्रदेश संयोजक चिरंजीव ने कहा कि पिछले कुछ दिनो से  कच्चे माल मे लगातार वृद्धि से छोटे उद्योगो को भारी नुकसान हुआ है और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना जैसी भयंकर महामारी ने पहले ही पोंसोंगो की कमर तोड़ दी हैऊपर से कच्चे माल मे हो रही लगातार उठान से छोटी रानीसोंगो को काम करना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि कच्चे माल में हो रही लगातार बढ़ोतरी का एक कारण जमाखोरी भी हो सकता  है। इसके लिए सरकार को एक निगरानी समूह का गठन करना चाहिए और इसको औषधि विभाग के अधीन देकर अनिश्चित माल रखने वालों की निरंतर जांच करनी चाहिए, ताकि  कच्चे माल की जमखोरी करने वालों के खिलाफ प्रकरण कार्यवाही हो

ट्रक की चपेट में आने से यूपी की एक महिला समेत तीन लोगों की हुई मौत

मंडी जिला में 7.55 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग