in

कम्पयूटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन किये जाएंगे 5 अप्रैल तक

मंडी(लो.स.वि):- जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी मंडी नेरश कुमार ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 में युवाओं को कौशल विकास हेतु कम्प्यूटर प्रशिक्षण करवाया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो पास होना अनिवार्य है, जबकि आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उम्मीदवार के घर से कोई भी सरकारी नौकरी या अर्ध सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए । परिवार की वार्षिक आय दो लाख रूपये से कम होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा अपना प्रार्थना पत्र 5 अप्रैल, 2021 से पहले उनके कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों को 1200 रूपये प्रतिमाह की दर से 12 माह का मानदेय युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा दिया जायेगा।

हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने पूरे राज्य में 45 स्टेशनों को कवर करते हुए चलाया 8 दिवसीय अग्नि जागरूकता अभियान

शिक्षा माफियों की होनी चाहिए गिरफ्तारी : विक्रांत चौहान