in

कोरोना संक्रमण के संकट को देखते हुए सभी लोग ईद की नमाज़ अपने- अपने घरो में ही करे अता : नसीम मोहम्मद दीदान

पावंटा(प्रेवि):-  ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य सलाहकार नसीम मोहम्मद दीदान ने जारी बयान में कहा है कि रमजान के पाक महिने की समाप्ति पर सम्भव 14 मई को ईद है जिसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी है और साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुस्लिम समुदाय से अपील की  है कि कोरोना संक्रमण के संकट को देखते हुए सभी लोग ईद की नमाज़ अपने- अपने घरो में ही अता करे। उस दौरान मस्जिदों में नमाज़ अदा न करे और प्रशासन व प्रदेश सरकार द्वारा जारी नियमो का कड़ाई से पालन करे। इसी मे हम सब की भलाई है।

उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में कोरोना से प्रभावित लोगो की मदद के लिए लोग आगे आये तथा कोरोना से बचाव हेतु समय- समय पर प्रदेश सरकार जिला प्रसाशन की ओर से लगाई गई बंदिशों का कड़ाई से पालन करे और टीकाकरण अभियान में पूरा सहयोग प्रदान करे।

15 मई से राधा स्वामी सत्संग में कोविड रोगियों को मिलेगी उपचार की सुविधा: राकेश कुमार प्रजापति

डाॅ. साधना ठाकुर ने युवाओं से किया रक्तदान का आग्रह