in

कुम्हारहटटी-यशवंतनगर-छैला सड़क को पक्का करने के लिए 46 करोड़ मंजूर-रीना

                    फोटो कैप्शन-यशवंतनगर-नेरीपुल सड़क पर पेचवर्क करते मजदूर    

नाहन (प्रे.वि) :-  काफी वर्षों के उपरांत यशवंतनगर-नेरीपुल सड़क पर पैचवर्क का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है। पिछले कुछ सालों से यह सड़क भारी बारिश व भू-स्खलन के कारण गडडों में परिवर्तित हो चुकी है। इस सड़क पर अत्यधिक गडडे होने के कारण हल्के वाहन धारकों को बहुत दिक्कत पेश आती है। बता दें कि सोलन-यशवंतनगर-नेरीपुल-छैला सड़क प्रदेश की पुरानी सड़कों में से एक है और ऑल वेदर रोड़ के कारण कोटखाई,जुब्बल और रोहड़ू क्षेत्र का सारा इस सड़क के माध्यम से प्रदेश व देश की विभिन्न मंडियों में पहूंचता है ।
पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने बताया कि यशवंतनगर-नेरीपुल-छैला सड़क को पक्का करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 46 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है और शीघ्र ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि लोक निर्माण को आदेश दिए गए है कि इस कार्य के लिए टैंडर प्रक्रिया को समयबद्ध पूरा किया जाए। इसके अतिरिक्त मटनाली से राजगढ़ तक आठ किलोमीटर सड़क पर तारकोल बिछाने का कार्य शीघ्र आरंभ किया जा रहा है। उन्होने बताया कि पच्छाद की सड़कों की हालत ठीक करने पर विशेष प्राथमिकता दी जा रही है और सड़कों में पड़े गडडों को भरने के लिए विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
  

मनरेगा के तहत गऊ सदन के लिए शैड होगें निर्मित -बीआर वर्मा

भाजपा ने कसुम्पटी में चलाया डोर टू डोर प्रचार अभियान