in

कोविड-19 के टीकाकरण के लिए 1 अप्रैल से होगा मशोबरा ब्लॉक में रजिस्ट्रेशन

शिमला(प्रेवि):- 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा, जिनका पंजीकरण मशोबरा स्वास्थ्य खंड के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों पर 1 से 4 अप्रैल तक किया जाएगा । खंड चिकित्सा अधिकारी मशोबरा डॉ0 राकेश प्रताप ने बताया कि कोविड-19 के टीकाकरण के लिए ब्लॉक में विशेष अभियान आरंभ किया जा रहा है, जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से 4  अप्रैल तक आरएएच छोटा शिमला, सीएचसी मशोबरा और धामी, पीएचसी घनाहटटी, टूटू, न्यू शिमला और अनाडेल में पंजीकरण किया जाएगा । पंजीकरण करवाने के लिए संबधित व्यक्ति को अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राईविंग लाईसैंस, बैक पास बुक इत्यादि साथ लाना अनिवार्य है । डॉ0 राकेश प्रताप ने कहा कि कोई भी व्यक्ति संबधित पंचायत सचिव के कार्यालय में  प्री रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं। उन्होने लोगों से आग्रह किया  है कि इस अभियान के दौरान सभी पात्र व्यक्ति अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।

रोटेरियन अशोक गोयल  ने चलने-फिरने में असमर्थ बच्ची को उपलब्ध करवाई ट्राईसाइकल

हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने पूरे राज्य में 45 स्टेशनों को कवर करते हुए चलाया 8 दिवसीय अग्नि जागरूकता अभियान