in

खनन करने वाले ट्रकों के सड़क के किनारे खड़े होने से लोग परेशान, कई लोग हो रहे हादसों का शिकार

हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब 

जिला सिरमौर में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस विशेष अभियान चला  कर लोगों के चालान काटने में व्यस्त है। खनन करने वाले ट्रक सड़क किनारे खड़े होने से लोग काफी परेशान हैं। पुरुवाला पुलिस स्टेशन से थोड़ी दूरी पर सड़क के दोनों ओर खड़े वाहन लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। हाल ही में एक एक्सीडेंट का मामला भी सामने आया था जहां पर सड़क के दोनों ओर खड़े वाहन के बीच से जाते हुए दो बाइक सवार को चोटे आई।

दूसरा, हादसा रात के समय हुआ जब व्यक्ति अपनी भतीजी की दवाई लेने के लिए डॉक्टर के पास आया था। डॉक्टर से दवाई लेने के बाद वह अपने घर की तरफ लौट रहा था और सड़क के दोनों ओर खड़े वाहन को ठीक कर रहा मकैनिक ने टायर को बीच सड़क पर फेंक रखा था जिससे वह टकरा गया और व्यक्ति अपनी भतीजी को लेकर गिर गया। भतीजी को भी चोट आ गई और उसे लेकर डॉक्टर के पास जाना पड़ा। ऐसे अनेक हादसे तो होते रहेंगे लेकिन अगर किसी की जान चली गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ।

बिहार विधान सभा की लोक उपक्रम समिति विधान सभा पहुंची

शगुन योजना में मंडी जिले में 645 लाभार्थी परिवारों को 2 करोड़ रुपये आबंटित