in

ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के सभी सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने पर दी जाएगी प्रोत्साहन राशि-डॉ0परूथी

 

 

नाहन (लो.स.वि।): – सिरमौर की जिन पंचायतों के सभी सदस्य निर्विरोध चुने जाते हैं, उन पंचायतों को 10 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त सिरमौर डॉ 0 आर 0 के 0 परूथी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन राशि के लिए पंचायत चुनाव में सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना जाना आवश्यक होगा।
   

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में प्रधान, उपप्रधान सहित सभी सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने पर 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जबकि पंचायत समिति के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने पर 5 लाख रुपये की राशि होगी। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्य निर्विरोध चुने जाते हैं तो 15 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

अपनी इकाइयों को लाभप्रद बनाने के लिए और सक्रिय व व्यावसायिक दृष्टिकोण अपनाए पर्यटन निगमः मुख्यमंत्री

जिला में प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है यूरिया – डाॅ0परूथी