in

ग्राम माजरा में कूड़ा करकट का निपटान नही होने से ग्रामवासियो को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

माजरा(दानिश मिर्जा) :-  कूड़ा करकट निपटान की समस्या ग्राम माजरा में इस समय की सबसे गंभीर समस्या में से एक है । ग्रामवासियो का कहना है कि माजरा में न तो कूड़ेदान है ना ही कूड़ा फैकने के लिए कोई स्थान,जो स्थान कई सौ वर्षो से कूड़ा गिराने के लिए चिन्हित था उस स्थान पर पंचायत ने कूड़ा गिराने के लिए मना कर दिया जबकि कोई स्थान जहाँ पर कूड़ा गिराया जाए वो अभी तक पंचायत द्वारा नही बताया गया है।

ग्रामवासियो का कहना है कि नई पंचायत से उम्मीद थी कि वह कूड़ेदान लगवा कर कूड़े के निपटान के लिए कुछ करेंगे l परंतु अभी तक इस ओर कोई कदम नही उठाया गया है l  ग्राम वासियों का पंचायत से निवेदन है कि कूड़ा करकट गिराने के लिए स्थान उपलब्ध करवाए व कूड़े दान का जलद से जल्द प्रबंध करे।

आशा कार्यकर्ताओं के दो खाली पदों के लिए करें आवेदन

मौहल में किराए पर मिल रहे नए-नए कृषि आधुनिक उपकरण