in

चमियाणा पंचायत के कर्मचारी भी काम छोड़ों हड़ताल में शामिल

हिमवंती मीडिया/शिमला 

जिला परिषद के कर्मचारियों की काम छोड़ो हडताल के समर्थन में चमियाणा पंचायत के सचिव व तकनीकी सहायक भी शामिल हो गए है। जिससे पंचायतों में चल रहे विकास कार्य ठप्प हो गए है। पंचायत प्रधान रीटा चौहान और उप प्रधान यशपाल वर्मा का कहना है  कि पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक के हड़ताल पर चले जाने से पंचायत में मनरेगा तथा 15वें वितायोग के तहत चल रहे विकास कार्य प्रभावित हो रहे है। इसके अतिरिक्त लोगों को पंचायत सबंधी रिकार्ड प्राप्त करने में भी परेशानी पेश आ रही है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के कर्मचारियों की मांग जायज है, जिस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए।

कसुपंटी कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष रामकृष्ण शांडिल का कहना है कि भाजपा सरकार में कर्मचारियों को विभिन्न मुददों विशेषकर छठे वेतन आयोग के नाम पर उलझाया जा रहा है । छः माह के अधिक समय बीत जाने पर भी सरकार द्वारा कर्मचारियों व पैंशनर्ज के एरियर बारे कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है जिसका जवाब कर्मचारी स्वयं आने वाले विधान सभा चुनाव में देगें ।

बच्चों को भिक्षावृति में धकेलना कानूनन अपराध :-डीसी

मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान