in

चौगान की सुंदरता को बनाये रखने के लिए सभी करें श्रमदान : उपायुक्त

चंबा(लो.स.वि):- उपायुक्त डीसी राणा ने शहर के सभी लोगों ,स्वयंसेवी  संस्थाओं, स्थानीय निकायों और  गैरसरकारी संस्थाओं से  ऐतिहासिक चंबा चौगान की सुंदरता को बनाये रखने के लिए अवांछित घास को निकालने में सहयोग का आह्वान किया है। उपायुक्त ने  विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों से  भी श्रमदान करने को कहा है। उन्होंने कहा कि चूंकि इस कार्य में सभी का सहयोग अपेक्षित है। ऐसे में सभी विभाग निर्धारित शेड्यूल के अनुसार कार्यालय के 90 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ इस कार्य में अपना सहयोग अवश्य दें। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग अथवा संस्था का  निर्धारित शेड्यूल  के अतिरिक्त  सहयोग का प्रशासन स्वागत करेगा। श्रमदान  कार्य सांय 4 से 6 बजे तक निर्धारित किया गया।

पांच दिवसीय ज़िला स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा को किया शर्मसार : सुरेश कश्यप