in

चौरी गांव में महिलाओं ने डाउनलोड किए आरोग्य सेतु एप्प

 

शिमला(प्रे.वि.):-कोरोना संकट से बचाव के लिए कसुप्पटी निर्वाचन क्षेत्र की प्रत्याशी रही विजय ज्योति सेन द्वारा सोमवार को जुन्गा के चौरी गांव में महिलाओं को मोबाईल फोन पर आरोग्य सेतू एप्प डॉउनलोड करवाए गए तथा इस के इस्तेमाल करने बारे जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त इन्होने  महिलाओं को  मास्क भी बांटे ।उन्होंने इस दौरान महिलाओं के साथ बातचीत करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान सेवा परमोधर्मा के मार्ग को अपनाते हुए न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं बल्कि स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा भी जरूरतमंद व श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की गई है।                    उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है परंतु इस महामारी  से सावधान रहने की जरूरत है। बाहर निकलते हुए निरंतर मास्क का प्रयोग करना अथवा मुंह को ढक कर रखना, साबुन से निरंतर हाथ धोने और बाजार में परस्पर दो मीटर की दूरी बनाएं रखने जैसे कार्यों को हमें अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना अनिवार्य है।

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने किया खुद को आइसोलेट

लहसुन की खेती से किसान हुए मालामाल