in

जघेड़ में एकल विद्यालयों के आचार्यों को बांटी गई ज्ञानवर्धक पुस्तकें

राजगढ़(चौहान):- एकल अभियान के तहत जघेड़ मे संच प्रमुख वंदना कश्यप द्वारा शिलाबाग संच में कार्यरत आर्चायों को जन्म से जन आन्दोलन नामक पुस्तकों का वितरण किया गया। इस मौके पर अंचल गतिविधि प्रमुख गौरव भी मौजूद रहे ।

इस मौके पर संच प्रमुख बंदना कश्यप  ने बताया कि  संघ द्वारा एकल अभियान के तहत शीलाबाग संच में तीस एक विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि गांव गांव में संचालित किए एकल विद्यालय के पांच प्रमुख उददेश्य है जिनमें प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य, ग्राम विकास जागरण, स्वाभिमान कार्यक्रम और बच्चों को सुसंस्कारित करना शामिल है । इन विद्यालयों में बच्चों को सुसंस्कारित बनाने के साथ- साथ उन्हें देश और प्रदेश की संस्कृति और सभ्यता तथा राष्ट्र की एकता और अखण्डता बनाए रखने बारे जानकारी दी जाती है ताकि बच्चे का रूझान पाश्चातय सभ्यता  की ओर न बढ़े और अपनी संस्कृति और माटी से जुड़े रहे। उन्होने बताया कि बच्चों का सुसंस्कारित बनाना समय की आवश्यकता है, क्योंकि अशिक्षित होने के कारण अनेक परिवार धर्म परिवर्तन कर रहे है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए संघ द्वारा गांव गांव में एकल विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने पर्यटन परियोजनाओं के कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे करने के दिए निर्देश

राज्यपाल ने राष्ट्रीय युवा संसद की प्रतिभागी ऐश्वर्या को किया सम्मानित