in

जबलपुर के व्यक्ति ने लगाए खास किस्म के आम , जिसकी रखवाली के लिए रखे 9 कुत्ते, 3 गार्ड

हिमवंती मीडिया/मध्य प्रदेश 

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक आम के बगीचे की सुरक्षा के लिए 3 गार्ड और 9 कुत्ते लगे हैं। बताया जा रहा है कि इस
बगीचे में लगे एक आम की कीमत लाखों रुपये में है। यह खास किस्म का आम जापान में पाया जाता है। जबलपुर के इस बगीचे में लगे इस आम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है। जबलपुर की आबो हवा में पैदा यह कीमती आम हजारों में नहीं बल्कि लाखों रुपये में बिकता है। इसलिए इसकी सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किये गये हैं। इन आमों की रखवाली के लिए कुत्ते और गार्ड्स 24 घंटे बगीचे में तैनात रहते हैं।बगीचे के मालिक संकल्प ने बताया कि इस जापानी आम का नाम टाइयो नो टमैंगो है। इसे एग ऑफ सन यानी सूर्य का अंडा भी कहा जाता हैं। संकल्प बताते हैं कि पिछले यह आम काफी चर्चा में आया था। जिसकी वजह से उनके बगीचे के आम की चोरी हुई थी। इसलिए वो इन कीमती आम की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और  इनकी सुरक्षा पर अतिरिक्त पैसा खर्च कर रहे हैं। यह आम जब पूरा पक जाता है तो यह हल्का लाल और पीला होता है और इसका वजन करीब 900 ग्राम तक पहुंच जाता है। इसमें रेशे नहीं पाए जाते और खाने में यह बहुत मीठा होता है। आम की यह प्रजाति जापान में संरक्षित वातावरण में उगाईलेकिन संकल्प सिंह परिहार ने अपनी बंजर पड़ी जमीन पर इसेखुले वातावरण में ही उगाया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का अब तक का कार्यकाल असफल हुआ साबित : असगर रज़ा

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद के लिए 8 जुलाई तक करें आवेदन