in

जिला निगरानी समिति के सदस्य बसंत वर्मा ने किया पच्छाद उपमंडल का दौरा

हिमवंती मीडिया/नाहन 
जिला सिरमौर में कोरोना कि संभावित तीसरी लहर को रोकने व बचाव के लिए गठित जिला निगरानी समिति के सदस्य व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर बसंत वर्मा ने पच्छाद उपमंडल का दौरा किया और सिविल अस्पताल सराहां में अस्पताल प्रशासन की कोरोना महामारी की तैयारियों की जांच की तथा वहॉं मौजुद लोगों की समस्याओं को भी सुना।
इस पश्चात, उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी पच्छाद के कार्यालय में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को कोरोना महामारी की तीसरी रहर को रोकने के लिए क्षेत्रवासियों को जागरूक करने और अपनी-अपनी पंचायतों में लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने नाहन दोसड़का के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य में लगे श्रमिकों को भी कोरोना वायरस और इससे बचाव के बारे में जागरूक किया।
बसंत वर्मा ने बताया कि उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में गठित जिला निगरानी समिति आने वाले दिनों में सिरमौर के लगभग सभी उप मंडलों का दौरा करेगी व कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए जिला में की जा रही तैयारियों का अवलोकन करेगी।

मैनकाइंड फार्मा कम्पनी में ऑपरेटर पद के लिए 10 अभ्यर्थियों का किया चयन

नाहन मे 30 अक्तूबर को आयोजित होगी रेड क्रॉस सोसायटी की बैठक