in

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा मनाया गया संविधान दिवस

????????????????????????????????????

नाहन(लो.स.वि):- न्यायालय परिसर नाहन में संविधान दिवस एवं कानून दिवस के उपलक्ष्य पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला एंव सत्र न्यायधीश देवेन्द्र कुमार शर्मा ने की।
       
 इस कार्यक्रम में देवेन्द्र शर्मा ने संविधान के निर्माण और उददेश्यों के बारे विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि संविधान के निर्माण में डा0 भीमराव अम्बेडकर का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस अवसर पर बार एसोशियन के प्रतिनिधि सुभाष ने संविधान में प्रदत मौलिक अधिकारों के बारे मे जानकारी दी तथा जिला न्यायवादी बी0एन0शाडिल ने सविधान के मूलभूत ढांचे के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
       
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एंव सत्र न्यायधीश जसवन्त सिहं ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रताप सिंह ठाकुर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर बसन्त वर्मा, जे0एम0आई0सी गीतिका कपिला तथा प्रेस सचिव जिला सिरमौर बार एसोशियन विपिन ठाकुर सहित विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। 

टिप्पर ट्रक गिरा ढाँग मे, जिससे टिप्पर चालक की हुई मोके पर ही मौत

एसडीएम सदर ने हैल्पलाईन नंबर किया जारी