in

ट्रहाई मंे आयोजित शिविर में 91 व्यक्तियों ने लगाई कोरोना वैक्सीन

शिमला (प्रे. वि.) मशोबरा ब्लॉक के मिडल स्कूल ट्रहाई में बुधवार को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 91 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई । बीएमओ मशोबरा के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय शिविर के दौरान लोगों ने वैक्सीन लगाने में काफी रूचि दिखाई गई । 84 वर्षीय पूर्व प्रघान बालक राम निर्मोही ने कोरोना वैक्सीन लगाकर लोगों को इस महामारी से बचने बारे प्रेरणा दी गई । स्थानीय पीरन पंचायत प्रधान किरण शर्मा ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में आशावर्करज, पंचायत प्रतिनिधियों व आम जनता का काफी सहयोग रहा है । उन्होने इस शिविर को लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का आभार भी व्यक्त किया गया । प्रधान किरण ने बीएमओ मशोबरा से आग्रह किया कि पीएचसी ट्रहाई में प्रतिदिन डॉक्टर को भेजा जाए । कहा कि समूची पंचायत में लोग बुखार, गले की दर्द और ,खांसी इत्यादि से पीड़ित है और पीएचसी में डॉक्टर न होने से लोगों को दवाओं के लिए शिमला अथवा सोलन जाना पड़ रहा है । दूसरी ओर परिवहन सेवाएं बंद होने से दवाईयां लाने के लिए पीड़ित व्यक्ति को भारी भरकम राशि निजी गाड़ी के मालिक को किराए के रूप में अदा करनी पड़ रही है । उन्होने कहा कि पीएचसी ट्रहाई का संचालन क्लास-4 कर्मचारी द्वारा किया जा रहा है जिनका कहना है कि अस्पताल में किसी प्रकार के एंटीबायोटिक उपलब्ध नहीं है

खनन स्थलों पर ‘नो मास्क नो सर्विस’ नियम का सख्ती से होगा पालन

पांवटा, राजगढ, शिलाई व संगडाह में बनाए क्वारन्टाइन सेंटर