in

डिग्री काॅलेज चायल कोटी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन

हिमवंती मीडिया /शिमला 

राजकीय महाविद्यालय चायल कोटी में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ0 कमलेश ठाकुर ने की। इस मौके पर शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्वयंसेवियों ने हिमाचली लोक नृत्य,पंजाबी भंगड़ा और देशभक्ति गीत सुनाकर उपस्थित श्रोतागणों को भाव विभोर कर दिया। स्वयंसेवी नेहा ने शिविर के सात दिनों के दौरान की गई विभिन्न गतिविधियों बारे रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। प्राचार्य डाॅ0 कमलेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएस एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में समाज सेवा, परिश्रम, प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है।

उन्होने स्वयंसेवियों से आग्रह किया कि वह अपने गांव पड़ोस में भी सफाई व नशा निवारण अभियान आरंभ करके लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करे ताकि शिविर में अर्जित ज्ञान का उपयोग समाज सेवा के लिए हो सके। उन्होने एनएसएस शिविर के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम अधिकारी विशाल रांगटा ने धन्यावाद प्रस्ताव पेश किया और बताया कि शिविर में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर काॅलेज के सभी शिक्षक और गैर शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।

 मुख्यमंत्री ने ज्योतिष शास्त्र पर लिखित पुस्तक का किया विमोचन

मनाली पहुंचने पर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ किया गया स्वागत