in

डॉक्टर राघव गुप्ता ने पूरे देश में ऑलइंडिया स्तर पर ऐम्स पीजी की परीक्षा में हासिल किया 11 वां रैंक

पांवटा(प्रे.वि.):- पांवटा साहिब के डॉक्टर राघव गुप्ता ने पूरे देश में ऑल इंडिया स्तर पर ऐम्स पीजी की परीक्षा में देशभर में 11 वां रैंक हासिल करके  हिमाचल का नाम रोशन किया है। अब उनका चयन पीजीआई या AIIMS में होगा। 

डॉ राघव गुप्ता के पिता का नाम राम गोपाल गुप्ता माता का नाम सुमन गुप्ता हैं। इनकी माता सुमन गुप्ता राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजौली में लेक्चरर है और इनकी बहन सुरभि गुप्ता सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हे, जोकि नोएडा मे कार्यरत है। डॉक्टर राघव गुप्ता के परीक्षा पास करने पर घर में खुशी का माहौल है। 

राज्यपाल ने ज्योतिराव फुले को पुष्पांजलि की अर्पित

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने गुरु नानक जयन्ती पर दी बधाई