in

देवेश ठाकुर ने जिजुत्सु में पुनः झटका स्वर्णपदक

हिमवंती मीडिया/ कुल्लु (रमेश कँवर)

कुल्लू ज़िला के देवेश ठाकुर ने गोवा में आयोजित  आबूधाबी कॉम्बेट क्लब साउथ एशियन चैम्पियनशिप 2022 में जिजुत्सु में  पुनः झटका स्वर्णपदक। कुल्लू ज़िला के लग घाटी के डॉ बलदेव ठाकुर के घर में जन्मे 28 वर्षीय  देवेश ठाकुर ने  बिट्स पिलानी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद बैंगलोर में  इन दिनों  जिजुत्सु में प्रशिक्षण ले रहे हैं वही दूसरों को भी प्रशिक्षित कर रहे हैं।
इससे पूर्व देवेश फरवरी 2020 में  दिल्ली में आयोजित आबूधाबी कॉम्बेट क्लब साउथ एशियन चैम्पियनशिप में स्वर्ण एवं कांस्य पदक जीत चुके हैं। दिवेश ठाकुर ने फाइनल मैच मे  ब्राजील के ब्लेकबेल्ट जीन मोन्टेफ्यूसको को हराकर यह ख़िताब हासिल किया। इससे  न केवल प्रदेश व ज़िले का बल्कि राष्ट्र का नाम रोशन हुआ है।

जय राम ठाकुर ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा

कुल्लू जिला में भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी कुल चार सीटों में से दो -दो  सीटों पर विजयी