in

देहरादून में जाम की परेशानी झेल रहे लोगों को जल्द मिलेगी राहत, शहर के चारों ओर बनेगा 6 लेन का एक्सप्रेस-वे

हिमवंती मीडिया/उत्तराखंड 

देहरादून में जाम की परेशानी झेल रहे लोगों जल्दी ही इससे राहत मिलने वाली है। यह राहत देहरादून शहर के चारों ओर 82 किमी एक्सप्रेस-वे बनने से मिलेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून में शहर के चारों ओर 6 लेन का 82 किमी एक्सप्रेस-वे बनाया जाना है। पूर्व का घोषित दिल्ली-दून एक्सप्रेस-वे आशारोड़ी तक बन रहा है। यहां से बाहरी ट्रैफिक को शहर के बाहर से गुजारने के लिए आशारोड़ी से शहर का नया एक्सप्रेस-वे शुरू होगा, जो पहले चरण में 12 किमी बड़ोवाला और झाझरा तक बनेगा। यहां से आगे यह एक्सप्रेस-वे मसूरी रोड पर मिलेगा। आगे बढ़ते हुए सहस्रधारारोड होकर रायपुर, हर्रावाला से हरिद्वार हाईवे पर मिलेगा। फिर यहां से नया रूट डेवलेप होना है, जो आशारोड़ी पर आकर दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर मिलेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इसका प्राथमिक खाका तैयार कर लिया है। एक्सप्रेस- वे की डीपीआर बनाने के लिए टेंडर हो चुके हैं। इसमें छह कंपनियां आई हैं। इसमें एक कंपनी का चयन होना है।

देहरादून शहर के चारों ओर 6लेन एक्सप्रेस-वे के बन जाने से शहरवासियों को आये दिन लगने वाले जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। ऋषिकेश, मसूरी और सहस्रधारा के ट्रैफिक को शहर में दाखिल न होना पड़े, इसके लिए शहर के चारों तरफ एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इससे पहले लोनिवि ने 114 किमी रिंग रोड को लेकर कवायद की थी, लेकिन यह प्रोजेक्ट मंजूर नहीं हो पाया। अब एनएचएआई ने नए सिरे से छह लेन का एक्सप्रेस-वे बनाने की कवायद शुरू की है। देहरादून में इसके तहत प्रथम चरण में 12 किमी हिस्से का काम होना है। बाकी 70 किमी हिस्से के लिए डीपीआर की प्रक्रिया चल रही है। आने वाले समय में दिल्ली-दून एक्सप्रेस-वे बनने से शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा तो उस समय शहर के चारों ओर बनने वाला 6 लेन का एक्सप्रेस-वे बड़ा काम आयेगा। इससे वह ट्रैफिक शहर में प्रवेश किये बिना बाहर निकल सकेगा जिसे देहरादून शहर में काम नहीं होगा। एक्सप्रेस-वे का काम आशारोड़ी से शुरू होगा, जो शहर के चारों ओर से घूमकर आशारोड़ी में ही मिलेगा। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से दून शहर को जाम की समस्या से राहत मिलेगा जाएगी। खासकर मसूरी का ट्रैफिक शहर में दाखिल नहीं होगा।

सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को प्राथमिकता दें बैंक – आशुतोष गर्ग

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 1 अप्रैल को होंगे विधानसभा सराज क्षेत्र के प्रवास पर