in

नगरपालिका अध्यक्षा की कुर्सी लील गया पति का भ्रष्टाचार

पांवटा ( ब्यूरो )
ठेकेदार से रिश्वत लेते एक विडियो में पतिदेव का नाम आने से घिरी नगरपालिका चेयरमेन कृष्णा धीमान ने देर रात को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। उन्हांने जिलाधीश सिरमौर को अपना त्यागपत्र भेजा जिसे मंजूर कर लिया गया हैं। बताया जा रहा है कि कथित विडियो में पति का नाम आने से धीमान व्यथित थी जिसके बाद उन्होने त्यागपत्र दिया है। इससे पहले इसी मामले में उपाध्यक्ष नवीन शर्मा भी त्यागपत्र दे चुके है। दोनां द्वारा त्यागपत्र देने के बाद नगरपालिका के पद खाली हो गए है। एक महिने से चली इस उठापटक की पटकथा भाजपा नेता एंव नगरपालिका के पूर्व चैयरमेन संजय सिंघल ने लिखी थी। उन्हांने आरोप लगाया था कि नगरपालिका को दोनां हाथों से लूटा जा रहा है। यहां पर जो भी काम हो रहे है उसमें भष्टाचार चरम सीमा पर है। नगरपालिका चैयरमेन व वाईस चैयरमेन ठेकदारां सफाई कर्मचारीयों से हर महिने रिश्वत के बदले एक तनख्वाह के पैसे हड़प लेते है। बीते दिनो सिंघल ने रिश्वत लेने का एक विडियो सोशल मिडिया पर सांझा कर दिया था जिसमें वाईस चेयरमेन और चेयरमेन पति को सफाई ठेकेदार से रिश्वत के पैसे लेते दिखाया गया है। इस विडियो के समाने आते ही पूरे पांवटा में हड़कंप मच गया था जिसके बाद नगरपालिका उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने तत्काल इस्तीफा दे दिया था जबकि नगरपालिका चेयरमेन त्यागपत्र नही देने पर अड़ी हुई थी। उनका कहना था की वह सीधे तौर पर इस मामले में शामिल नही है तो फिर इस्तीफा क्यों दें । इस पूरे प्रकरण से भाजपा की बहुत किरकिरी हो रही थी । मामला हाई कमान तक चला गया था । भ्रष्टाचार के मुददे पर सता में आई सरकार के नताओं के सिर झुक गए थे। कांग्रेस स्थानीय विधायक तक पर सवाल उठाने लगी थी और उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी । इस डेमेज को कंट्रोल करने के लिए देर रात को कृष्णा धीमान को त्यागपत्र देना पड़ा हालांकि उनकी तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नही आई है कि उन्हांने दबाव में आकर इस्तीफा दिया या नैतिकता के आधर पर। इस बारे जब उनसे संपर्क साधा गया तो उनके फोन पर घंटियां तो बज रही थी लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया।

उचित मूल्य की दुकान खोलने व विक्रेता पद के लिए 6 जनवरी तक करें आवेदन

भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नही करेंगे-सुखराम