in

नाहन मैडिकल काॅलेज में कोविड-19 के हुए 92362 टैस्ट – डॉ. बिन्दल

नाहन(प्रेवि):– कोरोना महामारी ने 2020 के अप्रैल में दस्तक दी और चारों ओर भय का माहौल था। कोविड-19 की टैस्टिंग सुविधाएं नाम मात्र की थी सिरमौर में एक भी टैस्ट की सुविधा नहीं थी। रातों रात काम करते हुए इंदिरा गान्धी मैडिकल कालेज शिमला व डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मैडिकल कालेज, टाण्डा के बाद डॉ.  यशवन्त सिंह परमार मैडिकल कालेज नाहन में सिरमौर की पहली कोविड टैस्टिंग लैब प्रारम्भ की गई। मैडिकल काॅलेज, नाहन में कोविड-19 टैस्ट की जानकारी देते हुए यह बात नाहन के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने कही।

डॉ. बिन्दल ने कहा कि मैडिकल काॅलेज नाहन के लैब में दिन-रात काम होता आ रहा है और 10 जून 2020 से 5 मई 2021 तक कोविड-19 के 92362 (बानवे हजार तीन सौ बासठ) टैस्ट इस लैब द्वारा किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमारे मैडिकल और पैरा मैडिकल स्टाफ द्वारा शानदार और प्रशसंनीय सेवाए प्रदान की जा रही हैं और हम इस लैब में काम कर रहे सांईटिस्ट-चिकित्सकों एवं मैडिकल कालेज प्रशासन को सलाम करते हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से सतर्क : विशाल नैहरिया

कोविड ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों, कर्मचारियों व प्रशिक्षुओं को दिया जाएगा मानदेय