in

पच्छाद कांग्रेस मंडल के पदाधिकारियों द्वारा राजगढ़ कार्यालय में किया गया बैठक का आयोजन

 

राजगढ़(पवन तोमर):–  पच्छाद कांग्रेस मंडल के पदाधिकारियों द्वारा राजगढ़ कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया| इस अवसर पर जिला महासचिव राजेन्द्र ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि  बैठक में सबसे पहले अंचित शर्मा के शहीद होने पर 2 मिनट का मौन रखा गया| इस दौरान जिला उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान, मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, विवेक शर्मा, आशा प्रकाश ,रंजीत ठाकुर,  राजेंद्र वर्मा ,सतपाल सिंह ,मंडल महासचिव राजेंद्र ठाकुर, जितेंद्र वर्मा , इंदर दत्त शर्मा, अनिल पुंडीर, मंडल कोषाध्यक्ष दिनेश आर्य, मंडल प्रवक्ता अजय चौहान, किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुरेंद्र तोमर ,यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी अनुज ठाकुर ,रामकिशन ठाकुर, सुधीर ठाकुर, विकास ठाकुर ,दीपक शर्मा ,प्रमोद पुंडीर आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया व गहरा दुख प्रकट किया।

इस अवसर पर उपरोक्त पदाधिकारियों ने सयुंक्त बयान के माध्यम से  स्थानीय विधायक रीना कश्यप को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस तरह की राजनीति पच्छाद में की जा रही है, वह सही नहीं है। कम से कम एक शहीद बेटे के नाम पर इन्हें इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए थी, क्योंकि रीना कश्यप खुद दो बच्चो की माँ है और वह भली भांति जानती होगी की एक माँ का दर्द क्या होता है। यदि माँ बाप के सामने उनकी संतान को थोड़ी सी चोट भी लग जाय तो माँ का कलेजा तडफ उठता है और यहाँ तो एक माँ ने अपने बेटे को देश की सरहद पर देश की रक्षा करने के लिए भेजा था, जहा उसका लाल देश के लिय शहीद हो गया|

लेकिन रीना कश्यप द्वारा शहीद के परिवारजनों के साथ सहनुभूति होने की बजाय प्रदेश सरकार द्वारा जो चेक शहीद के परिजनों को दिया जाना था, उस चके के साथ अपनी फोटो खिचवा कर यह साबित किया जा रहा है की यह चेक रीना कश्यप द्वारा दिया जा रहा है, जिसकी पच्छाद कांग्रेस मंडल कड़ी निंदा करता है| मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने बताया कि इन दिनों भाजपा के  सोशल मीडिया में जिस तरह से अभी अंचित शर्मा के परिजनों को जो चेक उपायुक्त द्वारा दिया गया था, उसे भाजपा द्वारा अपना करार दिया गया जोकि बहुत ही ओछी घटना है और जिस तरह से सोशल मीडिया में वाहवाही लूटी जा रही है, वह बहुत अपमानजनक बात है| इससे न केवल शहीद का अपमान हुआ बल्कि पीड़ित परिवार की भावनाओ को भी ठेस पहुंची है और जो हरकत भाजपा पदाधिकारियों और विधायक द्वारा की गई, उसके लिए उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए।

उन्होंने उपायुक्त से भी मांग कि है की उन्हें इस विषय में एसडीम राजगढ़ से बात करनी चाहिए कि उन्होंने किसके इशारे पर चेक विधायक को दिया और जबकि यह चेक उन्हें खुद पीड़ित परिवार को देना चाहिए था। जिला महासचिव राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि एक शहीद के बेटे का इससे जायदा अपमान क्या हो सकता है, जहा शहीद के अंतिम दर्शनों के लिय उसका पार्थिव शरीर रखा गया था, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद सुरेश कश्यप द्वारा फूलो का हार डालते हुए उन्होंने उचित नहीं समझा की वह अपने पैरो से जूते उतारे|साथ ही रीना कश्यप द्वारा अपनी झूठी चेक देने की शान में यह भूल गई की उन्हें भी अपने नाजुक पैरो से जूते  उतार देने चाहिए थे,, लेकिन पच्छाद के दोनों नेता सता के नशे में इतने चूर हो चुके है कि उन्हें शहीद का सही तरीके से सम्मान करना नहीं आया|

मुख्यमंत्री ने श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरूद्वारा साहिब बस स्टैंड में नवाया शीश

माजरा पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान ट्यूब के अंदर से बरामद की 20 लीटर शराब