in

पांच दिवसीय ज़िला स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

 

नाहन(लो.स.वि):- जिला युवा सेवा एंव खेल विभाग द्वारा नाहन में आयोजित 22 से 26 फरवरी 2021 तक  पांच दिवसीय ज़िला स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर समापन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग तथा युवा स्वैच्छिक संगठनों के वर्तमान नेतृत्व व भावी युवा कार्यकर्ताओं को  क्षमतावान बनाना है। इस अवसर पर डीएसपी पदम देव ने बतौर मुख्य अतिथी युवाओ को सम्बोधित किया।

इस शिविर में सभी खण्डों से 36 युवाओं ने भाग लिया। जिसमें प्रत्येक विकासखण्ड से 6-6 प्रतिभागी शामिल हुए।  इस पांच दिवसीय षिविर में स्वास्थय विभाग, जिला उद्योग विभाग, उद्यान विभाग, कृशि विभाग, पशु पालन विभाग, खण्ड विकास कार्यालय, कल्याण विभाग, पुलिस व होम गार्ड विभाग से  आए अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबधित योजनाओं की विस्तरित जानकारी युवाओं को प्रदान की।

इस अवसर पर जिला युवा सेवा एंव खेल अधिकारी मनुज शर्मा, अभय कंवर, संजय शुक्ल,घनश्याम, विनोद कुमार, राम गोपाल, कैलाश  तोमर, सूरज, अरूण, व युवा स्वंयसेवी प्रेम सिंह, विरेन्द्र दत सुमन, पुनित, जगदीश भी उपस्थित रहे।

एडीसी ने की राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा

चौगान की सुंदरता को बनाये रखने के लिए सभी करें श्रमदान : उपायुक्त