in

पांवटा प्रशासन सतर्क, रेहड़ी फड़ी वालों की हो रही जांच

हिमवंती मीडिया/प्रीती चौहान(पांवटा साहिब)

पांवटा प्रशासन ने नगर परिषद व पुलिस टीम के साथ बाहरी राज्य से काम करने वाले रेहड़ी फेहड़ी व दुकानदारों की पुलिस वैरीफिकेशन की जांच अभियान चलाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीसी सिरमौर आरके गौतम के आदेश के बाद पांवटा साहिब प्रशासन ने सोमवार को तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री व ईओ अजमेर ठाकुर की अगुवाई में पुलिस टीम के साथ बाहरी राज्य से काम करने वाले रेहड़ी फेहड़ी तथा दुकानदारों की पुलिस वैरीफिकेशन के लिए अभियान चलाया गया।इस दौरान प्रशासन की टीम द्वारा बद्रीपुर से लेकर शमशेरपुर व मुख्य बाजार में करीब 150 लोगों के आधार कार्ड आदि की जांच की गई। अधिकतर लोगों के पास कोई भी पुलिस की वैरीफिकेशन व नगर परिषद कोई भी अनुमति नहीं पाई गई। तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री ने सभी लोगों को पुलिस वैरीफिकेशन करने का आग्रह किया।

ज़िला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन, नीरज कुमार ने की अध्यक्षता

बिहार विधान सभा की लोक उपक्रम समिति विधान सभा पहुंची