in

पांवटा रोटरी क्लब ने यूथ विंग रोट्रैक्ट कैटलिस्ट के साथ मिलकर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लगाया सैनिटाइज़र शिविर

 

पांवटा(ब्यूरो):- पांवटा रोटरी क्लब द्वारा यूथ विंग रोट्रैक्ट कैटलिस्ट के साथ मिलकर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर यमुना मंदिर पांवटा मे सैनिटाइज़र शिविर
लगाया गया, जिसमें कि 400 लोगों को  मास्क बांटे गए और 800 लोगों को सेनीटाइज किया गया। इस प्रॉजेक्ट के चेयरमैन सुमेश वर्मा थे।

इस अवसर पर पांवटा रोटरी क्लब प्रधान अरविंदर सिंह मारवाह, शांति स्वरूप गुप्ता, कविता गर्ग, राकेश गर्ग, डॉक्टर सूरज, रोटरेक्ट क्लब और इंटरेक्ट क्लब के सदस्य प्रधान विक्रम ठाकुर, दीपिका कपूर, काजल कश्यप, खुशबू, दीप्ति ठाकुर, रॉबिन चौहान, सुभाष चौहान, इंटरैक्ट क्लब से आस्था गर्ग,मिस्टी आदि उपस्थित रहे।

विधायक लखविंदर राणा ने विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन जनता को किया समर्पित

25 सौ गज के विशाल प्रांगण में बनाई गई महादेव वाटिका