in

पांवटा साहिब अस्पताल में प्रत्येक गुरूवार को मेडिकल बोर्ड जनहित में देगा सेवाऐं – केके पराशर

 

नाहन(लो.स.वि):– जिला सिरमौर के पांवटा साहिब मे प्रत्येक गुरूवार को मेडिकल बोर्ड अपनी सेवाऐं देगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 के0के0 पराशर ने दी। उन्होने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण मेडिकल कॉलेज नाहन को कोविड अस्पताल बनाया गया जिसके कारण मेडिकल कॉलेज में ओपीडी व मेडिकल बोर्ड की सेवाऐं निरस्त की गई तथा ऐसे में जिला के लोगो के  दिव्यांग प्रमाण पत्र नही बन पा रहे थे।

उन्होने बताया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए  प्रत्येक गुरूवार को पांवटा साहिब अस्पताल में मेडिकल बोर्ड उपलब्ध होगा। उन्होने बताया कि पांवटा साहिब अस्पताल में वर्तमान में केवल नेत्र रोग, ईएनटी व बाल रोग विशेषज्ञ ही उपलब्ध है जिसके कारण इनसे सम्बन्धित दिव्यांग प्रमाण पत्र ही जारी किये जाएगें।

मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई कोविड संबंधी सेवाओं को उपलब्ध करवाने पर प्रस्तुति

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचने के लिए किया जा रहा है लोगों को जागरूक