in

पांवटा साहिब में दोपहर 1:00 बजे तक बंद रहेगा बाजार

पांवटा(ब्यूरो ):-व्यापार मंडल प्रधान अनिंदर सिंह नॉटी नें एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि कई व्यापारिक संगठनों, ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन, स्थानीय ट्रक यूनियन एवं टेंपो यूनियन तथा अन्य ट्रेड यूनियन के संयुक्त सलाह मशवरे के बाद पांवटा साहिब में भी यह निर्णय लिया गया है कि कल पूरी तहसील में चाहे शहरी या ग्रामीण हो बाजार तथा सभी तरह की दुकान दोपहर 1:00 बजे तक बंद रखी जाएंगी और इस दौरान ढाबे तथा रेस्टोरेंट आदि भी बंद रहेंगे।

इस दौरान किसान शांतिपूर्वक मार्च बाजार से होकर निकालेंगे। इस दौरान मेडिकल शॉप खुली रहेंगी तथा सब्जी मंडी में सुबह बोली लगेगी लेकिन सब्जी की दुकान भी दोपहर 1:00 बजे तक बंद रहेंगी। अनिंदर सिंह नॉटी नें कहा कि सभी से निवेदन है के एक दूसरे का सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि इस बंद के पक्ष या विपक्ष में हमारा कोई निजी विचार हो लेकिन किसान भी हमारे ही नियमित ग्राहक हैं और आशा की नजर से हमारी तरफ देख रहे हैं इसलिए यह रास्ता निकाला गया है। इसलिए सभी व्यापारियों से अनुरोध है कि वह अपनी दुकान 1:00 बजे तक बंद रखें।

 

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आग लगने की घटनाओं पर किया दुःख व्यक्त

प्रदेश के वीर सपूत हमारी सशस्त्र सेनाओं का गौरव: उपायुक्त