in

पांवटा साहिब में एसडीएम की अध्यक्षता में निर्वाचन अधिकारीयों की बैठक हुई आयोजित

हिमवंती मीडिया/ पांवटा साहिब

आगामी विधान सभा चुनाव संबंधित तैयारियो के मद्देनजर उपमंडलाधिकारी कार्यालय में निर्वाचन रजिस्ट्रीकर अधिकारी पांवटा साहिब, विवेक महाजन की अध्यक्षता में 58-पांवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचन व सेक्टर अधिकारियों तथा सभी थानों के प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान निर्वाचन अधिकारियों द्वारा की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के सन्दर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी सेक्टर अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

इस के अतिरिक्त उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ बहेतर ढंग से कार्य करने की अपील की।
उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को कहा कि वह सम्बन्धित क्षेत्राधिकार में जा कर अपने-अपने बूथ में सभी मूलभुत सुविधाएं व संवेदनशील मतदान केंद्र का सत्यापन करने के उपरांत रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अधिशाषी अभियंता विधुत बोर्ड अजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अरशद अहमद, बाल विकास पियोजना अधिकारी रूपेश तोमर, निर्वाचन कानुगो मदन लाल सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

विद्युत विभाग से खरीदी गई करोड़ों रुपए की घटिया सामग्री :- किरनेश जंग

मुख्यमंत्री ने बाल्ट एवं सध्याणी में पशु चिकित्सालय खोलने की घोषणा की