in

पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर गिरी ढांग मे , जिसमे हुई एक व्यक्ति की मौत

हिमवंती मीडिया/नाहन 

पुलिस थाना शिलाई में सूचना मिली कि रोनहाट रोड पर शिलाई बाजार में एक गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिस सूचना पर पुलिस टीम तुरन्त मौके पर पंहुची तो मौके पर भरत सिंह पुत्र स्व0 शुप्पा राम निवासी गांव बागना, डाकघर काण्डो भटनोल, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर, हि0प्र0, ने बतलाया कि समय करीब 3.30 बजे जब वह पैदल शिलाई से अपने घर के लिए जा रहा था तो शिलाई बाजार से अगली ओर रोनहाट रोड पर एक पिकअप  गाड़ी HP17A-9256 को चालक बैक कर रहा था तथा गाड़ी में घरेलू गैस स्लिण्डर लोड़ थे। गाड़ी में चालक के अतिरिक्त एक व्यक्ति ओर भी बैठा हुआ था। उक्त गाड़ी चालक अचानक गाड़ी को बैक करते समय गाड़ी पर से नियन्त्रण खो बैठा और गाड़ी करीब 200 मीटर नीचे ढांग  में गिर गई। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर कुछ लोग मौके पर एकत्रित हुए और उन्होने उक्त दुर्घटना में घायल हुए दोनों व्यक्तियों को ढांक से निकाला और ईलाज के लिए शिलाई अस्पताल पंहुचाया। उक्त गाड़ी को दुर्घटना के समय नरेश कुमार निवासी नाया चला रहा था, जिसकी उक्त हादसे में अस्पताल पंहुचने तक मौत हो गई। उक्त वाहन दुर्घटना का मामला पुलिस थाना शिलाई में दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं।

बद्दी मे 12 जून को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा लागू : गोविन्द सिंह ठाकुर