in

पुलिस विभाग के जवानों के साथ सरकार क्यों कर रही सौतेला वयव्हार : नरेन्द्र परमार

हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब 

प्रदेश प्रवक्ता हिमाचल युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश नरेन्द्र परमार ने कहा कि सरकार ने JCC मीटिंग के दौरान कई अहम फैसले लिए है। परंतु पुलिस विभाग के जवानों के साथ सरकार के सौतेले वयव्हार के चलते मात्र निराशा ही हाथ लगी जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। जब तक सरकार हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के 10300 के PAY SCALE की बाधा 8 साल से कम करके 2 साल नहीं करेगी तब तक विभागीय भूख हड़ताल जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि हम पूछना चाहते है कि आखिर प्रदेश के इन रक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार जयराम सरकार क्यों कर रही है ? इस सौतेले व्यवहार से पुलिस जवान व उनके परिवार काफ़ी नाराज हैं। जब सभी विभागों को सौगाते दी गयी तो पुलिस को क्यों अनदेखा किया गया। पुलिस जवानो को भी सरकार से आशाएं होती हैं। कोविड के समय प्रदेश की जनता को बचाने के लिए बिना रुके यही जवान सड़कों पर खडे थे । किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में पुलिस की ही सबसे पहले याद आती है फिर सरकार ऐसे समय क्यों इनको भूल जाती है।

परमार ने निवेदन किया है कि हम सभी पुलिस प्रशासन के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार के खिलाफ आंदोलन में पुलिकर्मियों का सहयोग करे।

हिमाचल की महान विभूतियों का मोदी द्वारा सम्मान हमारे लिए गर्व की बात है : अनुराग ठाकुर

‘हाटी व इग्ज़िस्ट’ फिल्म को सर्वश्रेष्ट डाक्यूमेंटरी फिल्म से किया गया सम्मानित