in

बेडोन श्री रेणुका जी में स्थित नवदुर्गा आईटीआई में मनाया गया आपदा प्रबंधन दिवस

 

रेणुका (प्रे.वि) :- बेडोन श्री रेणुका जी में स्थित नवदुर्गा आईटीआई में आपदा प्रबंधन दिवस मनाया गया l यह जानकारी देते हुए संस्था निदेशक इंद्र प्रकाश गोयल ने बताया कि सर्वप्रथम इलेक्ट्रीशियन के अनुदेशक अनुज शर्मा ने संस्थान के प्रशिक्षुओं को विद्युत आघात व उसके उपचार के बारे में सचेत किया कि यदि किसी को विद्युत आघात लगता है तो उसे कैसे प्राथमिक उपचार दिया जाए , जिससे पीड़ित की जान बचाई जा सके l इसमें पीड़ित को कृत्रिम श्वास देना,फेफड़ों को पंप करना व हृदय को पंप करना इत्यादि प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक आईटीआई के प्रशिक्षुओं को बताया गया व उनके समक्ष प्रक्रिया को करके भी दिखाया गया l

इसके पश्चात प्रशिक्षुओं को बताया गया कि यदि कहीं अचानक आग लग जाए तो  उससे कैसे बचा जा सकता है l वह अग्निशामक यंत्र से कैसे आग को बुझाया जा सकता है l उन्होंने बताया कि यदि कहीं विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगे तो उसे कैसे बुझा कर अपनी व अपने साथियों की जान बचाई जा सकती है व संपत्ति को भी नुकसान होने से बचाया जा सकता है l

प्रधानाचार्य कुलभूषण ने प्रशिक्षुओं को भूकंप से कैसे बचें और भूकंप आने पर हमें क्या करना चाहिए इस पर विस्तार पूर्वक बताया कि भूकंप के समय भवन से बाहर खुले में आ जाएं यदि ऐसा संभव नहीं तो किसी  मेज के नीचे छुप जाएं

इस अवसर पर संस्थान के सभी प्रशिक्षकों अनुदेशक विनीत ठाकुर , अनुज शर्मा , संजय कुमार ,प्रधानाचार्य कुलभूषण व निदेशक इंद्र प्रकाश गोयल मौजूद रहे l

मौहल में किराए पर मिल रहे नए-नए कृषि आधुनिक उपकरण

सिरमौर में श्रमिकों को दिए गए 2.56 करोड़ रुपये के लाभ-डा. बिन्दल