in

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब की बैठक अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में हुई संपन्न

पांवटा(प्रेवि):- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब की बैठक अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रभारी राजकुमार नीटू और पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान निकाय और पंचायतीराज चुनाव परिणामों पर मंथन हुआ। चुनाव में जीतने और चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। बैठक में पांवटा साहिब विस क्षेत्र में धरतीपुत्र का नारा बुलंद हुआ। कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कहा कि कांग्रेस का टिकट धरतीपुत्र को ही मिलना चाहिए, अगर किसी बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया तो उसका विरोध होगा।

पांवटा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी राजकुमार नीटू ने कहा कि सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें, जिससे भाजपा की सरकार को प्रदेश से उखाड़ कर फेंका जा सकें। संगठन की मजबूती के लिए  सभी वरिष्ठ और युवा नेता मिलकर कार्य करें।
पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग और हरप्रीत सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है। विगत निकाय और पंचायतीराज चुनाव में जनता ने भाजपा को नकारा है। केवल जोड़-तोड़ करके किसी तरह भाजपा जिप और नप में काबिज होने में कामयाब हुई। निकाय और पंचायतीराज वाले सेमीफाइनल चुनाव में कार्यकर्ताओं ने बेहतर कार्य किया है। अब  हमे प्रदेश से भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए एक जुट होना होगा। स्थानीय भाजपा नेता ने पंचायतीराज चुनाव में हर तरह के हथकंडे अपनाए। बैठक में वरिष्ठ स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 2022 विस चुनाव बाहरी किसी नेता को टिकट नहीं देने की मांग उठाई।

इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, स्थानीय कांग्रेसी नेता हरप्रीत सिंह, ओंकार सिंह, संतराम चौहान, अवनीत लांबा, सचिव जगदीश चंद, नजाकत अली हाशमी, नप पार्षद रविंद्र पाल सिंह, राजेंद्र सिंह, अंजना भंडारी, महिला इकाई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षा ममता चौहान, कलाथा बढ़ाणा के प्रधान देवराज नेगी, नवादा की प्रधान मेहराज खातून, प्रधान अमरकोट वसीम मलिक, कुंदन सिंह, लाल सिंह, धनवीर कपूर, प्रदीप चौहान, मोहब्बत अली, अनिता, विद्या देवी, पूर्णिमा, ऊषा, सोनिया बेगम, निशा, गुरनाम सिंह, सितार मोहम्मद, कुंदन सिंह, दर्शन सिंह, शिव कुमार, कुलवंत सिंह, रामलाल, सुखविंदर सिंह, अशरफ अली, प्रीतम, समीर, राहुल, अच्छर सिंह, राजकुमार और रवि कुमार समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नगर पंचायत शाहपुर के लिए 32 लाख की पहली किश्त जारी -सरवीण चौधरी

महिला मोर्चा को बूथ स्तर पर काम कर पार्टी को करना होगा मजबूत : ऊर्जा मंत्री