in

भाजपा के राज में जनता परेशान, न सड़कें, न बिजली न स्वास्थ्य सुविधाएं : किरनेश जंग

हिमवंती मीडिया/प्रीती चौहान(पांवटा साहिब)

चुनावी हलचल के चलते कांग्रेस पार्टी लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही है। गत महीनों से नेता मैदान में कार्य कर रहे हैं। वहीं आज ब्लॉक कांग्रेस पांवटा साहिब के द्वारा मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में गोंदपुर में जन संपर्क अभियान चलाया गया।

इस दौरान पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग विशेष रूप से मौजूद रहे। वहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया गया। अध्यक्ष मोहब्बत अली का कहना है कि लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। स्थानीय जनता का कहना है कि हम सब लोग कांग्रेस पार्टी के साथ है।

कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो आम जन मानस और गरीब मजदूर और दलितों को साथ ले कर चलती है। कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने ऊर्जा मंत्री को एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया। किरनेश जंग ने बताया कि पांवटा साहिब में बिजली के कटो से आम आदमी परेशान है। दिन में कई-कई बार बिजली चली जाती है। हवा चलने से पहले ही बिजली भगा दी जाती है। बिजली विभाग पर किसी का कंट्रोल नही है।

दूसरी ओर महंगाई बेरोजगारी ने गरीब मजदूर और युवा की कमर तोड़ कर रख दी है। भाई भतीजा वाद का पूरा बोलबाला है। ट्यूबवेल और हैंडपंप अपने चहेतों के लगाए जा रहे है। उधर जल शक्ति विभाग आंखे बंद करके इसका तमाशा देख रहा है।जिनको पानी की आवश्यकता है वहां तक पानी नहीं पहुंच रहा है न सरकारी स्कीमे। कानून व्यवस्था ठप पड़ी है कानून नाम की चीज खत्म होती जा रही है।

इस अवसर पर उनके साथ भांटावाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी,सेवा सिंह,बलजीत सिंह,इकबाल सिंह,तीर्थ सिंह,परविंदर सिंह, राजिंद्र सिंह,बिट्टू, इलशाद अली,गुरजीत सिंह,गुरदीप सिंह,रामदेव,फिरोज खान,जसविंदर,हरिंदर सिंह,जगमीत सिंह, असरफ अली,अब्दुल , करनेल, जस्सा आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांग, 1999 की पेंशन योजना की अधिसूचना को किया जाए बहाल

ऐतिहासिक होगी मोदी की रैली : सुरेश कश्यप