in

भारतीय खाद्य निगम द्वारा सर्वकालिक सर्वाधिक गेहूं की खरीद

शिमला (प्रे.वि.):भारतीय खाद्य निगम एवं सरकारी एजेंसियों द्वारा सर्वकालिक सर्वाधिक गेहूं की खरीद की गई है। यदि अतिरिक्‍त खाद्यान्‍न की आवश्‍यकता पड़ी तो भारतीय खाद्य निगम उसके लिए तैयार है। केंद्रीय पूल के लिए देश भर में 382 लाख मी.टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है और 73500 करोड़ का भुगतान 42 लाख किसानों के बीच न्‍यूनतम सम‍र्थन मूल्‍य के रूप में किया जा चुका है। खरीद केंद्रों को भी 14838 से बढ़ाकर 21869 कर दिया गया। रोजाना की आवकों को टोकन सिस्‍टम द्वारा नियमित करने के लिए तकनीकी सहूलियतों का भी इस्‍तेमाल किया गया।

इसी तरह देश भर में 10.06.2020 तक 119 लाख मी. टन धान की खरीद 13606 खरीद केंद्रों पर की गई। निगम ने यह उपलब्धि कोविड-19 जनित असाधारण परिस्थितियों के बावजूद पाई, जब पूरा देश/प्रदेश पूर्ण बंदी की स्थिति में था।इसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी सर्वकालिक सर्वाधिक गेहूं की खरीद की गई और 31.05.2020 तक यह आंकड़ा 3129 मी.टन को छू गया जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 878 मी.टन का ही था।

पिछले साल हिमाचल प्रदेश में केवल पांवटा साहिब खरीद केंद्र पर ही किसानों से खरीद की गई थी जबकि चालू रबी विपणन वर्ष 2020-21 में छह खरीद केंद्र खोले गए जबकि इस बार कोविड-19 की वजह से चुनौतियों ज्‍यादा थीं। इस प्रकार 1061 किसान लाभान्वित हुये तथा ₹6.02 करोड़ गेहूं के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य के रूप में फसल खरीद के 72 घंटों के भीतर ही उनके बैंक खातों में सीधे तौर पर जमा कर दिये गये।

यह जानकारी आज डॉ. प्रमोद नेगी, सहायक महाप्रबंधक(अधिप्राप्ति), भारतीय खाद्य निगम द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति से जारी की गयी |

भर्ती हुए उम्मीदवारों को जेएके राइफल्स प्रशिक्षण केन्द्र भेजने पर फिलहाल रोक

सलूणी क्षेत्र में लैवेंडर की खेती को दिया जाएगा बढ़ावा,कृषि, बागवानी, पशुपालन और उद्योग विभाग स्थानीय स्तर पर व्यवहारिक व बुनियादी स्कीमें करें तैयार- उपायुक्त