in

मलपुर स्कूल में वर्षा जल संग्रहण का उदघाटन

बीबीएन (कविता गौत्तम):- बद्दी क्षेत्र में मोंडलीज कंपनी की ओर से संचालित सामाजिक सेवा संस्था एफ्रो ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलपुर में शौचालय एवं वर्षा जल संरक्षण का उदघाटन किया। औद्योगिक क्षेत्र में जमीनी जल का स्तर दिन प्रतिदिन गहरा होने के कारण मोंडलीज इंटरनेशनल के शुभारंभ कार्यक्रम के तहत एफ्रो संस्था द्वारा जल संरक्षण कार्य शुरू किया गया है।
इस अवसर पर एसडीएम नालागढ़ महिंद्र पाल गुर्जर तथा तहसीलदार रिशव शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया। एफ्रो संस्था की ओर से विभिन्न प्रकार के पर्यावरण संरक्षण चलाएं जा रहे हैं।
इस मौके पर मोंडलीज कंपनी की तरफ से एचआर हैड मधुर राठौर, सीएसआर हैड मनीश शर्मा, एफ्रो संस्था से गौरव शर्मा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलपुर के मुख्य अध्यापक दोलतराम, एसएमसी प्रधान पोलाराम व अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

60 किलोमीटर टायरिंग का कार्य इस सीजन में प्रस्तावित है। : सरवीण चौधरी

जिला में सूचना-शिक्षा-संचार (आईईसी) कैंपेन के लिए ठोस कार्ययोजना बनाएं : डॉ. राजीव सैजल