in

महिलाओं के लिए पांवटा में खोला जाएगा आई.टी.आई.

 

पांवटा(रमौल):- पांवटा क्षेत्र में महिलाओं के लिए शीघ्र ही एक औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए भूमि तथा भवन के चुनाव की प्रकिया अंतिम चरण में है। यह बात उर्जामंत्री सुखराम चौधरी ने एक बातचीत के दौरान कही।

उन्होनें आगे कहा कि ग्राम तारूवाला में यह संस्थान खोला जाएगा, जिसमें इसी वित्तीय वर्ष में आरम्भ करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस विषय में तकनीकि शिक्षामंत्री रामलाल मारकण्डे तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी चर्चा की जा चुकी है।

महिलाओं के लिए आई.टी.आई खुल जाने से पांवटा में दो राजकीय औद्योगिक संस्थान हो जाएगे, जबकि कुछ नीजि आई.टी.आई. भी काम कर रहे हैं। इससे युवाओं को सरकारी नौकरी के अतिरिक्त उद्योगों में काम के साथ-साथ अपने कामकाज स्थापित कर स्वावलम्बी बनने के अवसर प्राप्त होंगे।

धन बल से चुनाव लड़ने वालों का होगा विरोध

देवेन्द्र चौहान ने एनडीए में प्राप्त किया 22वां स्थान