in

माजरा क्षेत्र में दो कबूतर मरे हुए मिलने से फैली सनसनी

माजरा(दानिश मिर्जा):- माजरा क्षेत्र में दो मरे हुए कबूतर मिलने से सनसनी फैल गई है वहीं मौके पर वेटरनरी विभाग की टीम पहुंच गई है तथा मरे हुए कबूतरों को जांच के लिए भोपाल लैब में भेजने की तैयारी की जा रही है। पूरे देशभर में बर्ड फ्लू का कहर फैला हुआ है, वहीं अचानक दो कबूतरों के मरने से माजरा में भी बर्ड फ्लू की आहट दिख रही है वहीं आसपास के लोगों में सनसनी फैली हुई है कि माजरा में भी बर्ड फ्लू का कहर आ गया है जिसके कारण दो कबूतर यहां पर मरे हुए मिले हैं।

गौरतलब है कि आज सुबह माजरा आईपीएच विभाग की पानी की टंकी के पास दो कबूतर मरे हुए मिले जिसके बाद प्रशासन को इसकी सूचना दी गई तथा वैटनरी विभाग के कर्मचारी यहां पर पहुंचे तथा मरे हुए कबूतरों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें जांच के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है यह तो जांच के बाद ही पता लगेगा कि कबूतरों के मरने की वजह क्या रही होगी।

एचपीयू ईसी मीटिंग से पूर्व एनएसयूआई ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, ईसी सदस्यों को भी ईमेल के माध्यम से सौंपे गए मांग पत्र

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और तीर्थन वन्यजीव अभयारण्य देश में सर्वश्रेष्ठ प्रबंधित संरक्षित क्षेत्रः वन मंत्री