in

मिंजर मेले के उपलक्ष्य पर 2 अगस्त को रहेगा स्थानीय अवकाश

चंबा(लो.स.वि.):- चंबा जिला के विभिन्न उपमंडलों, तहसीलों और उप तहसीलों में कैलेंडर वर्ष 2021 के दौरान स्थानीय अवकाश की घोषणा कर दी गई है। उपायुक्त डीसी राणा ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है। जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक चंबा उपमंडल में 2 अगस्त और 14 सितंबर को स्थानीय अवकाश रहेगा। इसी तरह पांगी उपमंडल में 15 फरवरी और 14 अक्टूबर, चुराह तहसील में 12 जुलाई और 20 जुलाई, सलूणी तहसील में 15 मई और 2 अगस्त, उप तहसील भलेई में 2 अगस्त और 9 सितंबर, भटियात तहसील में 25 जून और 20 सितंबर, सिहुंता तहसील में 10 जून और 14 सितंबर, उप तहसील ककीरा में 25 जून और 14 सितंबर, भरमौर तहसील में 2 अगस्त और 6 सितंबर, उप तहसील होली में 14 जून और 31 अगस्त जबकि डलहौजी उपमंडल में 23 जून और 14 सितंबर को स्थानीय अवकाश रहेगा।

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत संजौली महाविद्यालय और सेंट जोसेफ कॉलेज देवगिरी (केरल) ने किया ऑनलाइन वैबनार का आयोजन

ट्रक की चपेट में आने से यूपी की एक महिला समेत तीन लोगों की हुई मौत