in

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लिए 4 मार्च को होगी आवेदनों की छंटनी

नाहन(लो.स.वि):- जिला सिरमौर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लिए प्राप्त आवेदनों की छंटनी व चयन आगामी 4 मार्च, 2021 को उपायुक्त कार्यालय में प्रातः 11 बजे किया जाएगा। यह जानकारी महाप्रबंधक जिला उद्योग जीएस चौहान ने दी।
उन्होंने बताया कि इस योजना में 85 सेवाओं को शामिल किया गया है। जिनमें प्रमुख हेल्थ एंड फिटनेस सर्विसेज, प्रिंटिंग प्रेस, बैंक्वेट हॉल, एक्स-रे क्लिनिक, फैशन डिज़ाइनिंग, कूरियर सर्विस, इंडस्ट्रियल कंसलटेंसी, साइबर कैफे, ऑटो फेब्रिकेशन, रेस्टोरेंट्स, इको टूरिज़्म, कैंपिंग उपकरण, छोटे मालवाहक वाहन, ई रिक्शा, मोबाइल फूड वाहन आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 18 से 45 वर्ष के युवा उद्यमियों को 60 लाख तक के प्रोजेक्ट मंज़ूर किए जा सकते हैं। उद्यम स्थापित करने के लिए 40 लाख रूपये तक की मशीन, उपकरण तथा विनिर्माण पर 25 से 35 फीसदी तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है व 3 से 5 वर्ष तक ब्याज के अनुदान का भी प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिला सिरमौर में 9 करोड रुपए की सब्सिडी वितरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन हिमाचल उद्योग विभाग की वेबसाइट www.mmsy.hp.gov.in पर कर सकते है तथा सभी आवेदक 4 मार्च को प्रातः 11 बजे उपायुक्त कार्यालय में साक्षात्कार मे भाग लेना सुनिश्चित करें।

हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर व्यय किए जा रहे 6 करोड़ रुपए – सरवीण चौधरी

जय राम ठाकुर ने परिवहन विभाग की ई-परिवहन व्यवस्था का किया शुभारम्भ