in

मुद्रिका बस सेवा शुरू होने से लोगों ने ली राहत की सांस । 4 पंचायतों के लोगों को होगा सीधा लाभ।

बीबीएन (कविता गौतम) नालागढ़ से दिगल वाया चमदार मुद्रिका बस सेवा के दुबारा शुरू होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। इस बस के चलने से 4 पंचायतों के लोगों को सीधा लाभ होगा। यह बस सेवा पिछले डेढ़ महीने से बंद थी जिसके कारण जमीदार और अन्य गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था तथा रामशहर आने जाने के लिए निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता था। लोगों की काफी समय से मांग थी कि इस बस सेवा को बहाल किया जाए। यह बस सेवा नालागढ़ से सायं 3  बजे चलती है और रामशहर मैं रुक कर यहां से 5:15 पर चलकर चमदार होते हुए रात्रि ठहराव दीगल होता है । दूसरे दिन प्रातः 7 बजे  चलकर वाया चमदार होते हुये रामशहर  पहुंचती है।और 9:15 पर बजे  नालागढ़ के लिए रवाना होती है।  पहले तेल का खर्चा पूरा होने के कारण निगम बस को बहाल नही कर रहा था। सोमवार को नालागढ़ से रामशहर तक करीब 25 सवारियां थी। रामशहर की पंचायत प्रधान कृष्णा शर्मा, दिगल के प्रधान पवन कौशल , करमचंद एवं अन्य लोगों ने इस सेवा को बहाल करने के लिए जयराम सरकार  और क्षेत्रीय प्रबंधक जोगेंद्र चौधरी का धन्यवाद किया है।

प्रदेश के विभिन्न मामलों को अनुराग ठाकुर के समक्ष उठाया उद्योग मंत्री ने

इंसानियत हुई शर्मसार- गोवर-के-बीच-दवी-मिली-नवजात