in

युवती ने हार्पिक पीकर की आत्महत्या करने की कोशिश

पांवटा(प्रेवि):- पांवटा साहिब शहर के शमशेरपुर की एक युवती ने टॉयलेट में रखी हार्पिक की बोतल को पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिससे उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। उसे तुरंत पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार किया गया। बताया जा रहा है कि उक्त 23 वर्षीय युवती वार्ड न.5 सब्जी मण्डी शमशेरपुर की रहने वाली है।

पूछताछ करने पर युवती के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी YES बैंक पांवटा साहिब मे नौकरी करती है। गत 15 अप्रैल को बैंक में अवकाश होने पर उनकी बेटी घर पर थी। जिसने अचानक टोयलेट मे रखे हार्पिक को निगल लिया।

ये लोग अपनी बेटी को इलाज के लिये सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाए। फिलहाल युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद युवती को घर भेज दिया गया हैं। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि युवती की तबियत ठीक है। पुरे मामले की जांच के लिए युवती के ठीक होने के बाद उसके बयान लिए जाएगें।

डेढ़ महीने तक नहीं होगी अदालत में लम्बित मामलों की सुनवाई

इग्नू में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2021 तक बढ़ी