in

राकेश पठानिया ने किया इंडोर स्टेडियम व निर्माणाधीन शूटिंग रेंज का निरीक्षण

हिमवंती मीडिया/नाहन

वन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के उपरांत सहयोगी नेताओं और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ नाहन इंडोर स्टेडियम का दौरा किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन शूटिंग रेंज का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए रुकी हुई धनराशि को जल्द उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

इसके पश्चात वन मंत्री ने अम्बवाला-सैनवाला पंचायत के कंगनीवाला में विकसित नेचर पार्क का भी दौरा किया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को नेचर पार्क में औषधीय पौधे भी रोपित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक नाहन डॉ. राजीव बिंदल, उपाध्यक्ष खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर, कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भण्डारी, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ऐतिहासिक रिज मैदान पर कदमताल करना पांवटा-शिलाई के भुतपूर्व सेनिकों के लिये गौरव का क्षण

मुख्यमंत्री ने पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित विभूतियों को दी बधाई