in

राजकीय भरली कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

हिमंवती मीडिया /भरली (नीलम ठाकुर)

राजकीय महाविद्यालय भरली में राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मनाया गया । इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय भरली के कार्यवाहक प्राचार्य टी एस चौहान के सौजन्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस उपलक्ष्य पर एनएसएस इकाई प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफ़ेसर कांता चौहान द्वारा “रन फॉर यूनिटी “का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इस उपलक्ष्य पर राजकीय महाविद्यालय भरली के एनएसएस वॉलंटियर ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण की।

तत्पश्चात सभी एनएसएस वॉलंटियर ने ‘लाइब्रेरी ब्लॉक’ से ‘ग्राम पंचायत नघेता’ तक “रन फॉर यूनिटी रेस ” का शुभारंभ किया गया। इससे एनएसएस वालंटियर ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता का भी संदेश दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर दीपाली, प्रोफेसर स्वाति,  अंजना कुमारी एवं कर्यालय से अधीक्षक रेखा तोमर, नमित कुमार व सोनम मौजूद रहे।

घरेढ़ के लोगो ने पलको पर बिठाया भाजपा के प्रत्याशी को

भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी से मिलेगा छुटकारा:- किरनेश जंग