in

राज्यपाल ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया योगाभ्यास

हिमवंती/ शिमला-राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया।
राज्यपाल ने अपने आवासीय परिसर में प्रदेश के आयुष विभाग द्वारा आयोजित योग सत्र में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि योग मस्तिष्क और आत्मा की शुद्धि का सर्वोत्तम साधन है और योग के बिना हम स्वस्थ शरीर की परिकल्पना नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण योग की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है।
उन्होंने लोगों से योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि योग हमारी पुरातन परम्परा का हिस्सा है। उन्होंने जीवन की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने पर बल दिया।

प्रदेश में पेयजल-सिंचाई योजनाओं पर खर्चे जा रहे 4100 करोड़ – महेंद्र सिंह ठाकुर

कोरोना महामारी की परीक्षा की घड़ी मे आशा की किरण बना योग: मुख्यमंत्री