in

राo आदर्श कन्या वरिष्ठ माo विद्यालय पांवटा साहिब में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस 

हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य डॉ दीर्घायु प्रसाद द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। कार्यक्रम में ग्यारहवीं कक्षा की एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए गए। डॉक्टर दीर्घायु प्रसाद जो कि स्वयं एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर रह चुके हैं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और स्वयंसेवियों को सेवा योजना का उद्देश्य समझाया।  इसके साथ ही केमिस्ट्री प्रवक्त नरेश शर्मा ने भी वोलेंटियर्स को एनएसएस का अर्थ समझाया। नरेश कुमार ने वोलेंटियर्स को एनएसएस की विशेष ताली भी सिखाई तथा एनएसएस वोलेंटियर्स कुमारी प्रीति और आकांक्षी ने एनएसएस गीत गाकर सभी को प्रेरित किया।

इसी कड़ी में प्रधानाचार्य ने बताया कि बोर्ड और होम एग्जाम्स के कारण कार्यक्रम को सूक्ष्म स्तर पर आयोजित किया गया। परंतु विद्यालय मे एनएसएस की गतिविधियां वर्ष भर चलती हैं तथा वोलेंटियर्स की सेवा विद्यालय को निरंतर मिलती रहती है। इस अवसर पर कामराज चौहान अधीक्षक बीपीईओ सतौन्न बीआरसी पांवटा साहिब सुरेश शर्मा ,नरेश शर्मा, जेपी तोमर, रचना गुलेरिया, अर्चना उपरेती , कांता शर्मा, सुनीता शर्मा, रेखा शर्मा ,शैली बाम ,अर्चना गुप्ता शीतल शर्मा ज्योति विनय तोमर उपस्थित रहे।

लम्पी चमड़ी रोग की रोकथाम व जागरूकता के लिए विभिन्न स्तरों पर सशक्त प्रयास 

समाज सेवी कुसुम लता अग्रवाल का निधन, शिवालिक विकास मंच के सभी सदस्य शोक में