in

रेल विभाग की मनमानी से आम जनता परेशान : कबीरुदीन फ़ारान

हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब 

मिश्रवाला में स्थित मदरसा कादरिया के नाजिम कबीरुदीन फ़ारान ने रेलवे की मनमानी पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा है कि कोरोना के कारण पूरा देश हाहाकार में डूबा हुआ है। उसके बावजूद रेलवे विभाग आम नागरिकों के ऊपर अत्याचार कर रहा है। अब सभी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का नाम देकर लूट की जा रही है और पहले जो किराए थे उनमे 40% तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। यही नहीं वरिष्ठ नागरिकों को जो सहायक ले जाने की छूट दी तथा उन्हें किराए में भी छूट दी जा रही थी, वह भी खत्म कर दी गई है। राजधानी जैसी ट्रेनों में बिस्तर व खाना भी बंद कर दिया गया है और उसके बावजूद किराया भारी मात्रा में वसूल किया जा रहा है।

उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि एक ओर सरकार गरीबों के उत्थान की बात करती हैं। दूसरी ओर लोगों को बुरे तरीके से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने रेल मंत्री व प्रधानमंत्री से मांग की है कि सभी रेलों के किराएं पहले की तरह किए जाए तथा वरिष्ठ नागरिकों को जो किराए में छूट दी जाती थी, वह भी दी जाए। वरना वह दिन दूर नहीं जब सरकार के खिलाफ आम आदमी उठ खड़ा होगा।

गौ माता के हित को लेकर जिला प्रशासन व पांवटा प्रशासन पूरी तरह जागरूक : गौ भक्त सचिन ओबरॉय

उत्तराखंड के युवा साहित्यकार ललित शौर्य को हिंदी सेवा रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित