in

रेहडी-फड़ी वालों को लाईसेंस जारी करने से पूर्व उनका पुलिस द्वारा सत्यापन करवाना करें सुनिश्चित- विवेक महाजन

पांवटा साहिब में अपराधिक घटनाओं के मद्देनजर उपमंडल दंड़ाधिकारी ने जारी किए निर्देश

हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब

उपमंडल दंड़ाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने क्षेत्र में हो रही अपराधिक घटनाओं तथा क्यारदा पंचायत में हुई घटना के मद्देनजर कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद को मुख्य बाजार व सड़कों के किनारे रेहडी-फड़ी तथा फल-सब्जियां व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वालों को नगर पालिका परिषद कार्यालय द्वारा लाईसेंस जारी करने से पूर्व उनका पुलिस द्वारा सत्यापन सुनिश्चित करवाने के निर्देश जारी किए गए।

उन्होंने बताया कि शहर में न्याय व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद पांवटा साहिब को यह निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकारी अधिकारी सड़कों के किनारे रेहडी-फडी तथा फल-सब्जियां व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वालों के लाईसेंस की जाँच करेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जिन रेहडी-फड़ी वालों को नगर पालिका परिषद कार्यालय द्वारा पूर्व में लाईसेंस जारी किए गए हैं, उन सभी का पुलिस द्वारा सत्यापन करवाया जाएगा।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से बलदेव सिंह हुये सेवानिवृत

प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का कार्य करें प्रदेश सरकार